मंत्री के बेटे पर रेप का आरोप, पीड़िता बोली-अश्लील वीडियो बनाए, अबॉर्शन करवाया

जयपुर। राजस्थान सरकार में जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी के बेटे और जयपुर के युवा कांग्रेसी नेता रोहित जोशी विवादों में फंस गए हैं। मंत्री के बेटे पर दिल्ली में दक्षिणी इलाके में सदर बाजार थाने में एक जीरो FIR दर्ज की गई है। जिसमें रोहित पर रेप और ब्लैकमेलिंग के अलावा शारीरिक प्रताड़ना जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। मंत्री के बेटे के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। दिल्ली से यह मामला सवाई माधोपुर के महिला थाने को भेजा गया है। पीड़िता ने मंत्री के बेटे के खिलाफ संगीन आरोप लगाते हुए सदर थाना पुलिस में धारा 376, 328, 312, 368, 377, 506 और 509 में मामला दर्ज करवाया है।
रेप कर बनाए अश्लील वीडियो-आरोप
रोहित जोशी के खिलाफ दर्ज मामले में पीड़िता ने बताया है कि रोहित जोशी ने उसे सवाई माधोपुर के एक होटल में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोशी की हालत में उसके साथ रेप किया और उसके अश्लील वीडियो बनाए। पीड़िता का आरोप है कि रोहित ने उसे मुंह खोलने पर उसकी फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इतना ही नहीं रोहित ने अपने पिता मंत्री महेश जोशी की राजनीतिक पहुंच का भी डर दिखाया।
मारपीट और ब्लैकमेलिंग का आरोप
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि रोहित से उसकी दोस्ती फेसबुक के माध्यम से हुई थी, जिसके बाद रोहित ने बताया कि वह अपनी पत्नी से बेहद परेशान है। फेसबुक पर ही बात करने के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और फिर मिलने का सिलसिला शुरू हुआ। पीड़िता ने बताया कि जनवरी 2021 में रोहित अपने कुछ दोस्तों के साथ मुझे सवाई माधोपुर लेकर गया। जहां होटल में मुझे कुछ पीने के लिए दिया और वह पीते ही मैं बेहोश हो गई। जब होश आया तब पता चला कि उसके साथ रेप हुआ है। इसके बाद जब मैंने इस पर आपत्ति जताई तो रोहित ने मुंह न खोलने की धमकी दी।
फिजिकल रिलेशन बनाया और अबॉर्शन भी कराया
पीड़िता का आरोप है कि रोहित ने मुंह खोलने पर उसे जान से मारने और अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि इसके बाद रोहित अक्सर शराब पीकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाता और मारपीट करता था। रोहित उससे प्यार करने और जल्द ही शादी करने का झूठा वादा भी करता था। पीड़िता का आरोप है कि रोहित को उसके गर्भवती होने का पता चलने के बाद उसने शराब के नशे में उसे गर्भपात की गोली खिलाई और मारपीट की।
मेरे परिवार को भी धमकी-पीड़िता
पीड़िता का कहना है कि रोहित ने उसकी फैमिली को भी कई बार धमकी दी। उसकी पत्नी से तलाक की बात कहकर उसके साथ शादी करने का झूठा वादा किया। बता दें कि इसी साल फरवरी में दिल्ली के एक होटल से जयपुर पुलिस रोहित जोशी और पीड़िता को जयपुर लेकर आई थी। पीड़िता ने इस दौरान पुलिस पर मंत्री के बेटे का पक्ष लेने का भी आरोप लगाया है।