उत्तराखंड: अल्मोड़ा से लापता नाबालिक किशोरी बदायूं में मिली, नाबालिक को भगाने वाला युवक को भेजा जेल

अल्मोड़ा। जिले के भनोली तहसील क्षेत्र का मामला है। जहां से एक किशोरी को यूपी बदायूं निवासी युवक बहला-फुसला कर भगा ले गया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपी युवक का सुराग लगाकर उसे बदायूं से गिरफ्तार कर लिया। वहीं किशोरी को उसके परिजनों को सौंप दिया। युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है।
आपको बता दें कि चलमोड़ीगाड़ा से कलौटा तक सडक़ निर्माण चल रहा था। यहां मशीन में काम करने वाला मलकीत पुत्र राजेंद्र सिंह ग्राम उगैती बदायूं ने गांव की नाबालिक किशोरी को अपने जाल में फसाया। इसके बाद उसे बहला फुसला कर बदायूं भगा ले गया। नाबालिग लडक़ी के भाई ने 30 जुलाई को दन्यां थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
जिसके बाद पुलिस ने फरार होने की आशंका में मामला गोपनीय रखा गया। युुवक तक पहुंचने के लिए पुलिस ने टीम गठित की। जिसके बाद यूपी के बदायूं से युवक को दबोच लिया गया। उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर बुधवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।