उत्तराखंड : पूर्णागिरी धाम में दुःखद हादसा, वाहन की चपेट में आने से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 8 घायल

ख़बर शेयर करें 👉

टनकपुर। सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि के मेले में नवरात्र के दूसरे दिन गुरुवार को सुबह-सुबह बेहद ही दुखद हादसा हो गया। उत्तराखंड के चंपावत स्थित ठूलीगाड़ पार्किंग में एक बस श्रद्धालुओं के उपर चढ़ गई। हादसे में 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 8 घायल हो गए हैं। सभी मृतक यूपी के बहराइच जिले के रहने वाले थे।

जानकारी के अनुसार टनकपुर स्थित पूर्णागिरि धाम मार्ग ठुलीगाड़ के पास यात्री बस का इंतजार कर रहे थे। इस बीच तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। घायलों को टनकपुर अस्पताल लाया गया लेकिन इलाज के दौरान कुछ घायलों की मौत हो गई। वहीं कुछ घायलों को टनकपुर उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज जारी है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस हादसे की जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि मां पूर्णागिरि धाम में साल भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। चैत्र और शारदीय नवरात्र में इस धाम में भक्तों का सैलाब उमड़ता है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड ही नहीं मध्य प्रदेश से लेकर मुंबई तक यहां हजारों श्रद्धालुओं रोजाना दर्शन करने आते हैं।