उत्तराखंड: यहां शिक्षक ने नाबालिक छात्रा के साथ की छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज…आरोपी फरार

चंपावत। उत्तराखंड के चंपावत जिले से शर्मनाक घटना सामने आरही है। यहां एक सरकारी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।छात्रा की शिकायत के बाद आरोपी प्रधानाचार्य पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक आरोपी प्रधानाचार्य फरार बताया जा रहा है। वही इस मामले की जांच की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मामला राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य लीलांबर बिष्ट ने अपने ही कालेज की नाबालिक छात्रा को अकेली देखकर रास्ते में उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। यह बात छात्रा ने अपने परिजनों को बताई। इस मामले को लेकर परिजनों ने पाटी थाने में जानकारी दी।परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा यौन शोषण संरक्षण अधिनियम (पोक्सो) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
एसपी देवेन्द्र पींचा ने बताया जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।