होली पर बड़ी सौगात: लालकुआं-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस शुरू, देखें पूरा टाइम टेबल

ख़बर शेयर करें 👉

रेलवे प्रशासन ने होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लालकुआं-कोलकाता-लालकुआं के बीच साप्ताहिक होली विशेष ट्रेन के संचालन की घोषणा की है। यह ट्रेन 13 मार्च से 27 मार्च 2025 तक हर गुरुवार को लालकुआं से चलेगी और 15 मार्च से 29 मार्च 2025 तक हर शनिवार को कोलकाता से वापसी करेगी।

ट्रेन नंबर 05060: लालकुआं से कोलकाता जाने का समय

  • प्रस्थान: लालकुआं – दोपहर 13:35 बजे
  • मुख्य स्टेशन: किच्छा (13:57), भोजीपुरा (15:10), पीलीभीत (16:00), लखीमपुर (19:42), सीतापुर (21:35), गोंडा (23:25), गोरखपुर (02:15), छपरा (08:05), हाजीपुर (09:15), मुजफ्फरपुर (10:10), बरौनी (12:35), झाझा (16:45), आसनसोल (19:47), दुर्गापुर (20:19), बर्द्धमान (21:33), नैहाटी (22:55)
  • गंतव्य: कोलकाता – रात 23:55 बजे
यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं: यहां स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, इन क्लीनिकों को किया सील, झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप

ट्रेन नंबर 05059: कोलकाता से लालकुआं वापसी का समय

  • प्रस्थान: कोलकाता – सुबह 05:00 बजे
  • मुख्य स्टेशन: नैहाटी (05:50), बर्द्धमान (07:35), आसनसोल (09:13), झाझा (13:45), बरौनी (16:25), मुजफ्फरपुर (18:35), हाजीपुर (19:35), छपरा (21:40), गोंडा (05:50), सीतापुर (08:50), लखीमपुर (09:44), पीलीभीत (12:35)
  • गंतव्य: लालकुआं – दोपहर 15:45 बजे
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां कांग्रेस नेताओं की पुलिस से नोकझोंक, कई हिरासत में

कोच और सुविधाएँ

इस ट्रेन में कुल 18 कोच होंगे, जिनमें शामिल हैं:
1 जनरेटर सह लगेज यान
1 एलएसएलआरडी कोच
4 सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच
6 शयनयान (स्लीपर) कोच
4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी कोच
1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी कोच
1 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी कोच

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के इस IAS अधिकारी का केंद्र में संयुक्त सचिव पद पर चयन

यात्रियों के लिए सुनहरा अवसर

इस स्पेशल ट्रेन के संचालन से उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के यात्रियों को होली पर घर जाने में राहत मिलेगी। यात्रा की योजना बना रहे यात्री IRCTC वेबसाइट या नजदीकी रेलवे स्टेशन से टिकट बुक करा सकते हैं।