लालकुआ में जश्ने ईद मिलादुन्नबी अकीदत व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
लालकुआ। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सोमवार को रसूले खुदा की पैदाइश का जश्न मुस्लिम समुदाय ने पूरी अकीदत और एहतराम शानो-शौकत एवं सौहार्द्रपूर्ण के साथ मनाया ।
हुजूर की यौमे पैदाईश के इसी दिन को आशिकाने रसूल इंदों की ईद मिलादुन्नबी के रूप में हर वर्ष की भांति इस बार भी मुबारक मौक़े पर जामा मस्जिद में एकत्र होकर गली मोहल्ले व मुख्य मार्ग से जुलूस ऐ मोहम्मदी जामा मस्जिद में ही समाप्त हुआ।
जुलूस में मुस्लिम समुदाय के युवा, बच्चे बुजुर्ग नोजवान मुस्लिम धर्म का प्रतिक ध्वज लेकर कलमो की माला जबते और इस्लामी तकरीरों के साथ रसूले खुदा पर दुरूद और सलाम व नात शरीफ रसूल की आमद मरहबा दाता की आमद मरहबा नबी की आमद मरहवा मजहबी बेनर एवं देश का तिरंगा झंडा लहराते नोजवानो को देखा गया। हमारे नबी की शान बच्चा बच्चा है कुर्बान के नारे व नूर लेकर आया है. पत्ती-पत्ती फूल फूल या रसूल के नारों से गली मोहल्ले व मुख्य मार्ग पर गुंजायन किया।
जश्ने ईद मिलादुन्नबी जुलूस जामा मस्जिद पहुंचा जहां मुफ़्ती वासिफ रजा , एवम मौलाना अब्दुल हफीज सहाब ने लोगों को मुल्क के प्रति वफादारी एवं भाईचारे का संदेश दिया। इस पर्व के अवसर पर पुलिस प्रशासन एवं पुलिस टीम मुस्तैद रही इस दौरान मुस्लिम समुदाय की गली, मोहल्ले और घरों पर इस्लामिक ध्वजा और आकर्षक सतरंगी एवं चमक चांदनी वाली झालरो से सजाया गया।
इस मौके पर जामा मस्जिद के सदर सफी अहमद व रोशन मस्जिद गुड्डू बेग , हाफिज मेराजुलनववि , फईम रजा , सहित टीम मौजूद रही।
कार्यक्रम के अंत में कमेटी द्वारा तबरूक तकसीम किया गया एवं मुल्क में अमन चैन व शांति की दुआ मांगी गई। इस दौरान फ़िरोज खान , ख्वाज अहमद , नोशाद अली , मोहम्मद कैफ , अमजद खान , इमरान खान , मोहम्मद अली , मो अजीज अहमद ,नन्हे भाई, फुरखान अली ,नवाव खान ,सुभान रजा जुनेद रजा ,अरशद खां , फैजान सहित सैकड़ों लोग जुलूसे मोहम्मदी में शामिल थे।