लालकुआं नगर पंचायत: कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर अस्मिता ने वार्डों में किया जनसंपर्क

ख़बर शेयर करें 👉

लालकुआं। नगर पंचायत से कांग्रेस की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी डाॅक्टर अस्मिता मिश्रा ने क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में डोर टू डोर जनसंपर्क कर कांग्रेस की नीतियों की जानकारी दी। साथ ही लोगों को जीत के बाद नगर पंचायत में विकास का भरोसा दिलाया।

यह भी पढ़ें 👉  08 जनवरी का राशिफल: जानिए, क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे,….पढ़ें आज का राशिफल

उन्होंने ने कहा कि वह नगर के विकास की सोच को लेकर चुनाव मैदान में उतरी हैं तथा नगर पंचायत में बस स्टैंड, मालिकाना हक, स्वास्थ्य, शिक्षा, बाईपास निर्माण, जलभराव, टूटी सड़कों से लेकर अनेक समस्याएं बनी हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जन समस्याओं को लेकर आवाज उठाई है और आगे भी जनता के साथ है। इस दौरान उन्होंने अम्बेडकर नगर वार्ड नम्बर एक, गाधी नगर वार्ड नम्बर दो, मैन बाजार सहित विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क कर लालकुआँ नगर में चहुंमुखी विकास के लिए वोट मांगा।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें कब होगी वोट‍िंग और कब आएंगे नतीजे

इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, नगर अध्यक्ष भुवन पाडे, हरीश बिसौती, उर्मिला मिश्रा, कमलेश यादव, माया देवी, हाजी याकूब अलि, गीता देवी, निसार खान, मुकेश कुमार, अभिषेक मिश्रा,विवेक मिश्रा सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।