लालकुआं: यहां घर की ग्रिल तोड़कर चोरी करने वाले दो शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़े, चोरी किए गए आभूषण बरामद

लालकुआं के बिंदुखत्ता क्षेत्र में घर की खिड़की की ग्रिल तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण चुराने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से चोरी किए गए आभूषण भी बरामद कर लिए गए हैं।
घटना का विवरण:
11 अगस्त 2024 को पुष्पा देवी नामक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 25 जुलाई से 4 अगस्त के बीच उनके भाई के घर में खिड़की की ग्रिल तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चोरी कर ली गई। शिकायत के आधार पर लालकुआं कोतवाली में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई।
थाना प्रभारी दिनेश सिंह फर्त्याल के निर्देशन में पुलिस टीम ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। 25 जनवरी 2025 को तेल डिपो के पास यात्री प्रतीक्षालय से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी
1- अंकित कुमार टम्टा पुत्र लक्ष्मण राम टम्टा निवासी विकासपुरी नम्बर 2 इन्द्रानगर द्वितीय बिन्दुखत्ता कोतवाली लालकुआ उम्र 24 वर्ष व
2- प्रियांशु पुत्र राम दयाल वर्मा निवासी कार रोड बिन्दुखत्ता बोरिंग पट्टा लालकुआ उम्र 21
बरामदगी-
1- 02 जोडी सफेद धातु की पायल
2- 01 जोडी कनफूल पीली धातु
3- 01 पहाडी नथ पीली धातु
4- 01 मंगलसूत्र पीली धातु
5- 01 लेडीज अंगूठी पीली धातु
6- 01 मांगटीका पीली धातु
7- 02 जोडी धागुले सफेद धातु
पुलिस टीम –
1- उ0नि0 सोमेन्द्र सिंह
2- कानि0 दिलीप कुमार
3- कानि0 रामचन्द्र प्रजापति
4- कानि0 वीरेन्द्र रौतेला
