उत्तराखंड : यहां गहरी खाई में गिरी कार, परिवार के दो लोगों की मौत, चार घायल

ख़बर शेयर करें 👉

रुद्रप्रयाग से दुखद खबर सामने आ रही है, जहां कोटेश्वर के पास चोपड़ा से डूंगरी मार्ग पर कार 150 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। वाहन में छह लोग सवार थे।

यह भी पढ़ें 👉  17 फरवरी का राशिफल: जानिए, क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे,….पढ़ें सभी राशियों का हाल

जानकारी के अनुसार, घटना सुबह करीब छह बजे की है। वहीं हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों ने एसडीआरएफ को दी। एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया। टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाला। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। मृतकों की पहचान कल्पेश्वरी उम्र 58 वर्ष और आरती उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई। सभी लोग निवासी ग्राम डूंगरी जिला रुद्रप्रयाग के रहने वाले हैं।