उत्तराखंड : यहां आंगन में खेल रही मासूम को गुलदार ने बनाया निवाला, घर में मचा कोहराम
रूद्रप्रयाग। पहाड़ों पर गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है ताजा मामला रूद्रप्रयाग जनपद से सामने आया है जहां अगस्त्यमुनि विकास खण्ड़ के ग्राम सभा गहड़खाल के गहड़ गांव में प्रियंका पत्नी बिनोद कुमार की 2 साल की नन्ही बच्ची को गुलदार ने अपना निवाला बनाया,
जानकारी के अनुसार, रूद्रप्रयाग जनपद के अगस्त्यमुनि विकास खण्ड़ के ग्राम सभा गहड़खाल के गहड़ गांव में प्रियंका पत्नी बिनोद कुमार की दो साल की नन्ही बच्ची मिस्टी को गुलदार ने अपना निवाला बनाया, घटना सांय 6 बजे की है , जब घर के आंगन में दादी के साथ खेल रही थी। इस बीच घात लगाकर आंगन से ठीक नीचे बैठा गुलदार ने बच्ची मिस्टी को जबड़े में उठाकर ले गया।
तब तक लोगों द्धारा सेार मचाने पर गुलदार ने बालिका को छोड़ कर भाग गया सूचना मिलने पर आपदा प्रबन्धन की टीम व बन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गयी हैं तो वहीं परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।