उत्तराखंड : यहां खेत में मिली महिला की अर्धनग्न लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी,….. दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

ख़बर शेयर करें 👉

ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर क्षेत्र के ग्राम कनोरा में गन्ने के खेत में अर्धनग्न अवस्था में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर एएसपी अभय सिंह सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर हर संदिग्ध पहलू की जांच पड़ताल की गई।
एसपी द्वारा पफॉरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वायड केटी एसओजी को बुलाकर लगाया गया जिस पर टीम द्वारा जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर भेज दिया।

ग्राम कनोरी निवासी भूप सिंह ने बताया 28 मई को सुबह 7 बजे मेरी पत्नी मृतक सावित्री 45 वर्षीय मजदूरी करने के लिए नन्हे ठेकेदार के साथ काम करने के लिए गई थी। देर शाम तक घर नहीं पहुंची सुबह जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट चौराहा चौकी इंचार्ज देवेंद्र राजपूत को दी। परिजनों ने भी ढूंढना शुरू कर दिया वहीं पुलिस ने गुमशुदगी को ढूंढने का प्रयास कर रही थी।

इस बीच घास काटने गए एक ग्रामीण द्वारा गन्ने के खेत में महिला का शव पड़ा होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गन्ने के खेत में शव को अर्धनग्न अवस्था में देख कर जांच पड़ताल की। जिसके गले पर कटे हुए के निशान थे और महिला का शव देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसके साथ बलात्कार किया गया हो। महिला हत्यारों के बीच काफी संघर्ष रहा है क्योंकि काफी बीच के गन्ने के पौधे टूटे हुए थे और हत्या कर शव को लगभग 20 मीटर दूरी पर खींचकर गन्ने के खेत में ही डाला गया। शव को यूकेलिप्टस की झाड़ियों से ढकने का प्रयास भी किया गया।

मृतक सावित्री देवी के तीन बच्चे हैं जिसमें 2 लड़के और एक बेटी है। जिसमें 2 बच्चों की शादी हो गई है। पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए नन्हे ठेकेदार को भी हिरासत में ले लिया है। मौके पर एसएसआई गोविंद सिंह मेहता, एसआई भगवान गिरी गोस्वामी, एसआई देवेंद्र राजपूत, एसआई रुचिका चौहान, एसआई विजय सिंह आदि मौजूद थे।