हल्द्वानी: यहां लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को दस हज़ार की रिश्वत लेते विजिलेंस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें 👉

हल्द्वानी। विजिलेंस के द्वारा एक बार फिर से भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी के सहायक अभियंता दुर्गेश पंत को ठेकेदार से दस हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

एसएसपी विजिलेंस मुख्यालय धीरेंद्र गुंज्याल ने जानकारी देते हुए बताया शिकायतकर्ता ठेकेदार द्वारा विजिलेंस कार्यालय में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसके द्वारा विद्युत यांत्रकी खंड सार्वजनिक निर्माण विभाग भीमताल में कोटेशन कार्य देश के आधार पर ₹300000 का कार्य मा0 उच्च न्यायालय आवासीय परिसर में किया गया था जिसकी भुगतान की एवज में सहायक अभियंता दुर्गेश पंत के द्वारा उनसे रिश्वत मांगी जा रही थी शिकायत पर विजिलेंस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आज दिनांक20 सितंबर 24 को बादी से दस हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए हल्द्वानी तिकोनिया स्थित अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग हल्द्वानी के कार्यालय परिसर से सतर्कता सेक्टर हल्द्वानी की टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand: 1094 कनिष्ठ अभियंताओं को मिले नियुक्ति पत्र, खिले युवाओं के चेहरे

आरोपी की गिरफ्तार के बाद विजिलेंस के द्वारा अभियुक्त के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल अचल संपत्ति के बारे में पूछताछ की जा रही है वहीं निदेशक सतर्कता बी मुरुगेशन द्वारा ट्रैप टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें 👉  जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा: खाई में गिरी BSF की बस, तीन जवानों की मौत, 32 घायल

एसएसपी विजिलेंस धीरेंद्र गुंज्याल ने जनता से अपील करते हुए कहा यदि कोई राज्य के सरकारी विभागों में नियुक्त अधिकारी /कर्मचारी कार्य के संपादन में किसी प्रकार का दबाव बनाकर रिश्वत की मांग करते हैं तथा उनके द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित की गई है तो इस संबंध में तुरंत विजिलेंस के टोल फ्री नंबर 1064 में संपर्क कर सकते हैं जिस पर विजिलेंस तुरंत कार्रवाई करेगी।