उत्तराखंड: भाई को बचाने के लिए गंगा में कूद गई दो बहनें लापता, SDRF ने चलाया सर्चिंग

ख़बर शेयर करें 👉

ऋषिकेश। रायवाला थाना क्षेत्र में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां हरिपुर कला क्षेत्र में नहाते समेत गंगा में एक लड़का डूबने लगा. उसकी दो बहनों ने भाई को धक्का देकर किनारे पर किया और जैसे-तैसे उसे बचाया है. लेकिन वो खुद नहीं बच पाईं. दोनों बहनों की तलाश में पुलिस और एसडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन चलाया है।

यह भी पढ़ें 👉  आज का राशिफल: जानिए, क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे,….पढ़ें आज का राशिफल

SDRF के अनुसार आज मिली कि गीता कुटीर आश्रम के पास गंगा घाट पर सुबह करीब 11ः30 बजे दो बालिकाएं गंगा में बह गई हैं। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ टीम द्वारा राफ्ट व डीप डाइविंग उपकरणों की मदद से सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand : मुख्यमंत्री की सख्ती का दिखा असर, चार दिन में खोलीं 307 सड़कें

ये तीनों भाई-बहन गंगा घाट पर नहाने गए थे, जहां छोटा भाई गंगा के तेज बहाव में बहने लगा, जिसे बहता देख दोनों बहनों ने गंगा में छलांग लगा दी। छोटे भाई को तो स्थानीय लोगों ने बचा लिया, लेकिन दोनों बहनें लापता हो गईं।