उत्तराखंड: कल रहेगा सार्वजनिक अवकाश, जानें क्या रहेगा बंद…
उत्तराखंड में कल लोकसभा चुनाव को लेकर को लेकर वोटिंग होनी है। इसको लेकर बड़ा आदेश जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि सरकार ने 19 अप्रैल के दिन शुक्रवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस संबंध में आदेश जारी किये जा चुके है। आइए जानते है इस दिन क्या बंद रहेगा..
जारी किए आदेश में कहा गया है कि 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव मतदान के तहत प्रदेश के उद्योग इकाई, समस्त शासकीय और अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, कारखानों पर एक दिवसीय सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। चुनाव आयोग ने श्रम विभाग को भी इस अवकाश को प्रभावी रूप से लागू करने के निर्देश दिए हैं।